हम हाथ उठाकर कहते हैं भजन लिरिक्स

हम हाथ उठाकर कहते हैं भजन Hum Hath Uthakar Bhajan by Pujya Chitra Vichitra Maharaj.

श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे,
हम हाथ उठाकर कहते हैं,
हम हो गये राधा रानी के,
वृन्दावन की महारानी के,
हम हाथ उठाकर कहते हैं,
हम हो गये राधा रानी के,
राधा, राधा, राधा, राधा,
श्री राधा, राधा, राधा, राधा।

ऊँचे बरसाने वारी के,
राधे कान्हाँ की प्यारी के,
राधे वृषभान दुलारी के,
राधे संतो की प्यारी के,
हम हाथ उठाकर कहते हैं,
हम हो गये राधा रानी के,
राधा, राधा, राधा, राधा,
श्री राधा, राधा, राधा, राधा।

हम गली गली में कहते हैं,
हम डगर डगर में में कहते हैं,
हम नगर नगर में में कहते हैं,
हम हाथ उठाकर कहते हैं,
हम हो गये राधा रानी के,
राधा, राधा, राधा, राधा,
श्री राधा, राधा, राधा, राधा।

हम कल थे राधा रानी के,
हम आज भी राधा रानी के,
हम कल भी राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर कहते हैं,
हम हो गये राधा रानी के,
राधा, राधा, राधा, राधा,
श्री राधा, राधा, राधा, राधा।

कोई भला कहे कोई बुरा कहे,
अजी कहने दो जो भी कहता रहे,
हम नाच नाच के कहते है,
हम हो गए राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर कहते हैं,
हम हो गये राधा रानी के,
राधा, राधा, राधा, राधा,
श्री राधा, राधा, राधा, राधा।

हम हाथ उठा कर कहते हैं,
हम हो गये राधा रानी के।
वृन्दावन की महा रानी के,
हम हाथ उठा कर कहते हैं,
हम हो गये राधा रानी के।

भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन (Radha Krishna Bhajan)


Hum Ho Gye Radha Rani Ke | New Banke Bihari Bhajan | Chitra Vichitra Ji Maharaj #Saawariya

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post