मेरे मन की वंदना माँ तू ही भजन

मेरे मन की वंदना माँ तू ही भजन

(मुखड़ा)
मेरे मन की वंदना माँ तू ही,
मेरे दिल की अर्चना माँ तू ही,
सच्ची आराधना माँ तू ही,
जीवन की कामना माँ तू ही।
जिस दिन से आए तेरी शरण,
खुशियों से महका ये जीवन।
जन्मों जनम तेरे हैं हम,
अब तू ही हमें संभाले।
ओ माँ, हमें अपने चरणों से लगा ले,
हमको अपना बना ले,
हमको चरणों से लगा ले।।

(अंतरा)
हमको तेरा ही सहारा,
साथ तेरा लागे प्यारा।
हरपल जपूँ तेरा नाम,
रोम रोम मेरा गाए।
मैया तेरा नाम भाए,
भाए मुझे कुछ और ना।
करता तेरा दर्शन,
तेरे नाम का करूँ सुमिरण।
जन्मों जनम तेरे हैं हम,
अब तू ही हमें संभाले।
ओ माँ, हमें अपने चरणों से लगा ले,
हमको अपना बना ले,
हमको चरणों से लगा ले।।

(अंतरा)
मुझको विश्वास है माँ,
मेरे आसपास है माँ।
मुझसे है दूर तू नहीं,
जब भी मेरा मन घबराए,
सर पे मेरे हाथ फिराए,
माँ है बसी हर कहीं।
तेरे चरणों में अर्पण,
अंकुश का ये जीवन।
जन्मों जनम तेरे हैं हम,
अब तू ही हमें संभाले।
ओ माँ, हमें अपने चरणों से लगा ले,
हमको अपना बना ले,
हमको चरणों से लगा ले।।

(पुनरावृति)
मेरे मन की वंदना माँ तू ही,
मेरे दिल की अर्चना माँ तू ही,
सच्ची आराधना माँ तू ही,
जीवन की कामना माँ तू ही।
जिस दिन से आए तेरी शरण,
खुशियों से महका ये जीवन।
जन्मों जनम तेरे हैं हम,
अब तू ही हमें संभाले।
ओ माँ, हमें अपने चरणों से लगा ले,
हमको अपना बना ले,
हमको चरणों से लगा ले।।
 

इस छोटे से भजन में है बड़ी बात || Melodious Mata Rani - Maa Durga Bhajan || Saurabh-Madhukar

You may also like
Next Post Previous Post