तैनू रोज बुलावाएंगे ओ सुध बुध भूल अपनी

तैनू रोज बुलावाएंगे ओ सुध बुध भूल अपनी

जद्दों अंत मेरा अख़ीर होवे,
तो मेरे सामने, तेरी तस्वीर होवे,
जे तू रुस्से मेरे नाळ,
तो रस्सी मेरी तक़दीर होवै।
तेन्नु रोज बुलावांगे,
तेनु रोज बुलावांगे,
सुध बुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे,
सुधबुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे,
तेनू रोज बुलावांगे,
सुध बुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे।

साड्डा होर ठिकाणा नई,
साडा होर ठिकाणा नई,
वृन्दावन छड्ड तेरा,
कित्ते और भी जाणा नई,
वृन्दावन छड्ड तेरा,
कित्ते और भी जाणा नई।

साड्डी प्यास बुझा दे तू,
साडी प्यास बुझा दे तू,
अपना ये मुख प्यारा,
एक बार दिखा दे तू,
अपना ये मुख प्यारा,
एक बार दिखा दे तू।

तू प्यार दा सागर है,
तू प्यार दा सागर है,
एक बून्द ही दे श्यामा,
साड्डी भर जाणी गागर है,
तेनू रोज बुलावांगे,
सुध बुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे।

एक करम कमा दे तू,
एक करम कमा दे तू,
उतरे ना नशा जिस दा,
एक कत्तरा पीला दे तू,
उतरेना नशा जिस दा,
एक कत्तरा पीला दे तू,
तेनू रोज बुलावांगे,
सुध बुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे।

साड्डा साँ (साँस ) ही रुक जावे,
साडा साँ ही रुक जावे,
जदो तेरो नाम बिसरे,
ओ तो जान ही मुक जावे,
जदो तेरो नाम बिसरे,
ओ तो जान ही मुक जावे।

अस्सी फक्कड़ दीवाने हाँ,
अस्सी फक्कड़ दीवाने हाँ,
सागर दे वांगु असि खुद तो बेगाने हाँ,
सागर दे वांगु असि खुद तो बेगाने हाँ,
तेनू रोज बुलावांगे,
सुध बुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे।

तेनु रोज बुलावांगे,
सुध बुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे,
सुधबुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे,
तेनू रोज बुलावांगे,
सुध बुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे।

भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन
भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन

तैनू रोज बुलावाएंगे ओ सुध बुध भूल अपनी राधे राधे गावाएंगे !! रोपड़ !! 16.3.2018 !! बृज भाव

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post