तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा

तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा भजन

तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा,
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना,
चाहे सारे बंधन मुझे पड़े तोड़ना,
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना।

जबसे नज़रें मिली तुमसे ओ सांवरे
तू ही देता है मुझको दिखाई
तेरे नाम का ऐसा असर है हुआ
श्याम धुन में है दुनिया भुलाई
आज दिल से दिल का नाता मैं जोड़ना
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना।

जी भरके मैं देखूं तुझे मेरे श्याम
मैं निगाहों में तुझको बसा लूँ
मेरे बाबा कही कोई तुमसे नहीं
अपने दिल में मैं तुझको छुपा लूँ
तेरे साथ वादा किया नहीं तोडना
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना।

तेरी चौखट पे जबसे ये सर है झुका
मुस्कुराने लगी ज़िंदगानी
तेरी रेहमत जो मुझपे बरसने लगी
श्याम तेरी है ये मेहेरबानी
कहीं जोड़ के ये नाता नहीं तोडना
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन


Tera Darbar | तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा | Khatu Shyam Latest Bhajan by Badal Batra ( Full HD)

Tera Darabaar Main Nahin Chhodana Baaba,
Tera Darabaar Main Nahin Chhodana,
Chaahe Saare Bandhan Mujhe Pade Todana,
Tera Darabaar Main Nahin Chhodana.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 

Next Post Previous Post