तुम्हारा ही सहारा है शिरडी वाले
तुम्हारा ही सहारा है शिरडी वाले
तुम्हारा ही सहारा है,सहारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले, शिरडी वाले,
जीवन नैयाँ तेरे हवाले,
तू ही इसको संभालेगा,
मुझको तो विश्वाश है,
तुझपर आके मुझे बचालेगा,
तुझ बिन कोई ना है,
हमारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले, शिरडी वाले।
तू ही सारे जग का रचैया,
तू ही पार लगैया है,
तू ही माँझी तू ही साथी,
तू ही मेरा खिवैया,
एक भरोसा मुझको तुम्हारा,
तुम्हारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले, शिरडी वाले।
कोई कहता अदि तुझको,
कोई कहे अनंता है,
श्याम कहे चौखट पे तेरी,
सब का काम ही बनता है,
भक्तों का तू गुजारा है रे,
गुजारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले, शिरडी वाले।
तुम्हारा ही सहारा है,
सहारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले, शिरडी वाले,
शिरडी वाले, शिरडी वाले।
सुबह सुबह जिसने साईं का ये भजन सुन लिया उसका पूरा परिवार हमेशा खुश रहेगा गारंटी से।
Tumhaara Hi Sahaara Hai
Sahaara Mere Baaba,
Shiradi Vaale, Shiradi Vaale,
Shiradi Vaale, Shiradi Vaale,
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।