उनके दर पे पँहुचने को पाए भजन

उनके दर पे पँहुचने को पाए भजन

उनके दर पे पँहुचने को पाए,
उनके दर पे पहुचने तो पायें,
फिर ना पूछो की हम क्या करेंगे
फिर ना पूछो की हम क्या करेंगे,
सर झुकाना अगर जुर्म होगा,
हम निग़ाहों से सजदा करेंगे,
उनके दर पे पहुचने तो पायें,
फिर ना पूछो की हम क्या करेंगे।

बात भी तेरी रखनी है साकी,
इश्क़ को भी न रुसवा करेंगे,
जाम दे या न दे आज हमको,
मयकदे में सवेरा करेंगे,
उनके दर पे पहुचने तो पायें,
फिर ना पूछो की हम क्या करेंगे।

उधर उनकी महफ़िल जमेगी,
इधर अपनी शमा भी जलेगी,
हम अँधेरे को घर में बुलाकर,
उनके घर में उजाला करेंगे,
उनके दर पे पहुचने तो पायें,
फिर ना पूछो की हम क्या करेंगे।

क्या कहें क्या है हमारे दिल में,
हसरत ए दीद ने मार डाला,
हम झरोखों से ही झाँक लेंगे,
गर हमसे वो परदा करेंगे,
उनके दर पे पहुचने तो पायें,
फिर ना पूछो की हम क्या करेंगे।

उनके दर पे पँहुचने को पाए,
उनके दर पे पहुचने तो पायें,
फिर ना पूछो की हम क्या करेंगे
फिर ना पूछो की हम क्या करेंगे,
सर झुकाना अगर जुर्म होगा,
हम निग़ाहों से सजदा करेंगे,
उनके दर पे पहुचने तो पायें,
फिर ना पूछो की हम क्या करेंगे।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन

चाहत श्याम की { Chahat Shyam Ki } Full Album | Sadhvi Purnima Ji Superhit Shyam Bhajan | Shyam Songs

Unake Dar Pe Panhuchane Ko Pae,
Unake Dar Pe Pahuchane To Paayen,
Phir Na Puchho Ki Ham Kya Karenge
Phir Na Puchho Ki Ham Kya Karenge,
Sar Jhukaana Agar Jurm Hoga,
Ham Nigaahon Se Sajada Karenge,
Unake Dar Pe Pahuchane To Paayen,
Phir Na Puchho Ki Ham Kya Karenge.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post