अटल हमारा सुहाग रखना
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना।
पायल हूँ लाई मैया याद रखना,
बिछुआ हु आई मैया याद रखना,
महावर की मैया तू लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना।
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।
साड़ी हूँ लाइ मैया याद रखना,
लहंगा हूँ लाई मैया याद रखना,
मैया लाल लाल चुनरी की लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।
चूड़ी हूँ लायी मैया याद रखना,
कंगना हूँ लाई मैया याद रखना,
मेहंदी की लाली की माँ लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।
हार हूँ लायी मैया याद रखना,
माला हूँ लाई मैया लाज रखना
नथनी की मैया तू लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना,
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।
चुनर भी लाइ, मैया याद रखना,
कुण्डल हूँ लायी, मैया याद रखना,
बाली हूँ लाइ, मैया याद रखना,
होठों की लाली की लाज रखना,
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।
बिंदिया हूँ लाइ, मैया याद रखना,
टीका हूँ लाइ मैया याद रखना,
सिन्दूर की मैया तू लाज रखना,
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना।
भजन श्रेणी :
करवा चौथ भजन Karwa Chouth Bhajan : अधिक भजन देखें
शेरोवाली मइया मेरी लाज रखना अटल हमारा सुहाग रखना - माता भजन 2019 | गायिका रेखा गर्ग
Sherovaali Maiya Meri Laaj Rakhana,
Atal Hamaara Suhaag Rakhana,
Sheronvaali Maiya Meri Laaj Rakhana
Atal Hamaara Suhaag Rakhana.
Karwa Choth Bhajan KarawaChouthKeBhajan