बिगड़ी बना दो सरकार कृष्णा भजन

बिगड़ी बना दो सरकार कृष्णा भजन

बिगड़ी बना दो सरकार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे साँवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।

कबसे दयालु,
फैला के दामन तेरे,
दर पे खड़े हैं,
हम पे भी अपनी,
रहमत लुटाओ,
हम भी हारे हुए हैं,
देखो इधर भी एक बार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे साँवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।

सारा जमाना,
हँसता है कान्हा मुझे,
दे दे के ताना,
लाज तुम्हारी मेरी,
दाव पे लगी है,
सुन ले ओ मेरे कान्हा,
दिखा दे तू कोई चमत्कार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे साँवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।

तुम ही बताओ,
बोझ ग़मो का कैसे,
अकेले सँभालूं,
माधव की चाहत,
दुखड़ों से राहत,
हमको दे दो दयालु,
मेरा भी जीवन दो संवार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे साँवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।

बिगड़ी बना दो सरकार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे साँवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।



Bigdi Bana Do || Arpita Pandit Geete || Latest Shyam Baba Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Title :- Bigdi Bana Do
Singer :- Arpita Pandit Geete
Lyrics:- Abhishek Sharma " Madhav "
Music:- Dipankar Saha 
Co - Artist :- Madhuri Patel, Viyona Patel
Video:- Savan Sisodiya , Naresh Ibani (Atharv TV)
Producers: Rudra Gupta, Madhav Gupta
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post