क्यूं रहता तू उदास चल खाटू चल
क्यूं रहता तू उदास चल खाटू चल
क्यूं रहता तू उदास चल खाटू चल
क्यूं रहता तू उदास चल खाटू चल,
श्याम पे कर विश्वास चल खाटू चल।
खाटू जब जायेगा अरदास लगायेगा,
बाबा की महिमा को पहचान पायेगा,
जब नैन तेरे प्यारे बाबा को निहारेंगे,
दुख आंसू बन कर के चरणों को पखारेंगे,
एहसास तुझे होगा क्या खोया था तूने।
तू कदम बढ़ाये जा बस ध्यान लगाये जा,
बाबा की सेवा में तू भजन सुनाए जा,
जब भाव तेरे दिल के बाबा तक पहुंचेंगे,
तुझसे मिलने को खुद मेरे श्याम तड़पेंगे,
फिर होगा मिलन ऐसा जो तूने ना सोचा।
तुझे गले लगायेगा तेरा मान बढ़ायेगा,
हर मोड़ पे जीवन भर तेरा साथ निभायेगा,
विश्वास से तेरी ये झोली भर देगा,
इस दुनिया के आगे कभी झुकने ना देगा,
फिर हर हारे को तू ये हक से बोलेगा।
क्यूं रहता तू उदास चल खाटू चल,
श्याम पे कर विश्वास चल खाटू चल।
क्यूं रहता तू उदास चल खाटू चल,
श्याम पे कर विश्वास चल खाटू चल।
खाटू जब जायेगा अरदास लगायेगा,
बाबा की महिमा को पहचान पायेगा,
जब नैन तेरे प्यारे बाबा को निहारेंगे,
दुख आंसू बन कर के चरणों को पखारेंगे,
एहसास तुझे होगा क्या खोया था तूने।
तू कदम बढ़ाये जा बस ध्यान लगाये जा,
बाबा की सेवा में तू भजन सुनाए जा,
जब भाव तेरे दिल के बाबा तक पहुंचेंगे,
तुझसे मिलने को खुद मेरे श्याम तड़पेंगे,
फिर होगा मिलन ऐसा जो तूने ना सोचा।
तुझे गले लगायेगा तेरा मान बढ़ायेगा,
हर मोड़ पे जीवन भर तेरा साथ निभायेगा,
विश्वास से तेरी ये झोली भर देगा,
इस दुनिया के आगे कभी झुकने ना देगा,
फिर हर हारे को तू ये हक से बोलेगा।
क्यूं रहता तू उदास चल खाटू चल,
श्याम पे कर विश्वास चल खाटू चल।
दुनिया में सभी व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से जूझ रहे हैं। कलयुग में बाबा लखदातार की कृपा से हमारी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। जो भी बाबा श्याम के में दरबार आता है वह खाली हाथ नहीं लौटता है। बाबा श्याम के पावन दर्शन से हमारी सभी समस्या दूर होती हैं और सुख समृद्धि मिलती है। जय श्री श्याम।
Kyun Rehta Tu Udaas l Saket Bairoliya | क्यूँ रहता तू उदास l Latest Shyam Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Audio Credits:-
Song - Kyun Rehta Tu Udaas
Singer- Saket Bairoliya
Lyrics- Nitin Khandelwal
Song - Kyun Rehta Tu Udaas
Singer- Saket Bairoliya
Lyrics- Nitin Khandelwal
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
