मेरे सांवरे सरकार बाबा खोलो अपने द्वार

मेरे सांवरे सरकार बाबा खोलो अपने द्वार सेवक द्वार पे खड़ा लिरिक्स

मेरे सांवरे सरकार,
बाबा खोलो अपने द्वार,
सेवक द्वार पे खड़ा,
कबसे तरसे मेरे नैन,
बिन दरस ना चैन,
सेवक द्वार पे खड़ा,
मेरे सांवरे सरकार।

आया तेरे द्वारे,
मैं दुखड़े सुनाने,
सुनाऊँ कैसे,
जो है हाल मेरा,
जो खोला ना द्वारा,
दिखाऊं कैसे,
सेवक रो रो तरसे,
आये भक्त अपार,
लेके दिल की पुकार,
बाबा सुन ले पुकार,
मेरे सांवरे सरकार।

मेरा तो सहारा है,
तू एक है स्वामी,
अब जाऊं मैं कहाँ,
तू भी ना सुनेगा,
तो कौन सुनेगा,
बताओ तो जरा,
कोई तुझ सा बता,
जो हो दानी तुझसा,
हो दयालू तुझ सा,
बाबा सुन ले पुकार,
मेरे सांवरे सरकार।

सारा जग ढूँढा,
ना पाया कोई तुझ सा,
बताओ क्या करूँ,
अपने मन की बातें,
बताओ मेरे मालिक,
मैं किससे कहूं,
मैं किससे कहूं,
जो कहोगे वो करूँ,
उषा करे अरदास,
अब तो आओ मेरे नाथ,
मेरी करूँँण पुकार,
बाबा सुन ले पुकार,
मेरे सांवरे सरकार।

मेरे सांवरे सरकार,
बाबा खोलो अपने द्वार,
सेवक द्वार पे खड़ा,
कबसे तरसे मेरे नैन,
बिन दरस ना चैन,
सेवक द्वार पे खड़ा,
मेरे सांवरे सरकार।
 
 
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Shyam Bhajan New 2021 सेवक द्वार पे खड़ा Sewak Dwaar Pe Khada | Prakash Odeka | Sci Bhajan Official


Mere Saanvare Sarakaar,
Baaba Kholo Apane Dvaar,
Sevak Dvaar Pe Khada,
Kabase Tarase Mere Nain,
Bin Daras Na Chain,
Sevak Dvaar Pe Khada,
Mere Saanvare Sarakaar.
Next Post Previous Post