सारा जग छोड़ दर्श की प्यास लगी रामदेवजी भजन

सारा जग छोड़ दर्श की प्यास लगी रामदेवजी भजन

सारा जग छोड़, दर्श की प्यास लगी,
बाबा तुमसे मिलने की आस लगी,
सारा जग छोड़, दर्श की प्यास जगी,
बाबा तुमसे मिलने की आस लगी,
दर्श को आया दर, नहीं जाऊंगा घर।।

घड़ी कटती नहीं इंतजार की,
मोहे लागी लगन दिदार की,
मेरी आँखों में सूरत है आपकी,
कोई ला दे खबर मेरे राम की,
टूटे सब सपने, आ बाबा,
रूठे सब अपने, आ बाबा,
तेरी राह निहारे, आ बाबा,
हो ओ, आ बाबा,
दर्श को आया दर, नहीं जाऊंगा घर।।

ओ बाबा, दुख पीड़ा सबने है घेरा,
सुन ले तू दिल की पुकार,
ओ बाबा, दुख पीड़ा सबने घेरा,
सुन ले तू दिल की पुकार,
मुझे आप बिना दुख ने घेरा,
सुन ले तू दिल की पुकार।।

तेरी याद, तेरा ख़याल है,
आ देख, मेरा क्या हाल है,
एक पल भी जी नहीं पाऊंगा,
बाबा, चौखट तेरी मर जाऊंगा,
दुश्मन है ज़माना, आ बाबा,
न लाज गवाना, आ बाबा,
मत देर लगाना, आ बाबा,
दर्श को आया दर, नहीं जाऊंगा घर,
दर्श को आया दर, नहीं जाऊंगा घर।।

सारा जग छोड़, दर्श की प्यास लगी,
बाबा तुमसे मिलने की आस लगी,
सारा जग छोड़, दर्श की प्यास जगी,
बाबा तुमसे मिलने की आस लगी,
दर्श को आया दर, नहीं जाऊंगा घर,
दर्श को आया दर, नहीं जाऊंगा घर।।


Prakash Mali Song"Saara Jag Chhod" | BABA RAMDEVJI NEW BHAJAN 2014 | Rajasthani Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post