लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे भजन
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे भजन
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए,लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए,
वन्दना तेरे लिए है,
और नमन तेरे लिए,
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए।
दास हूँ तेरा कन्हैया, कुछ दया कर दीजिए,
मैने फैलाई है झोली, देके वर भर दीजिए,
मांगता हूँ ये करूँ गुण कथन तेरे लिए,
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए।
शीश दानी हो प्रभु तुम, काम मेरे आइए,
ज्ञान का देकर ऊजाला, रास्ता दिखलाइए,
है नहीं मुशिकल हे दाता, इक किरण तेरे लिए
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए।
उड़ गये सुख साज सारे, एक आँधी वो चली,
आ चुभी सीने मे मेरे, घोर विपदा की शूली,
चैन मिल जाये करूँ मैं, यूँ रूदन तेरे लिए,
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए।
है नहीं मिष्ठान मेवा, ना ही धन लाया हूँ मैं,
भावना के टूक सूखे लेके बस आया हूँ मैं
अब गजेसिंह भेट में दे, क्या रतन तेरे लिए,
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए।
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए,
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए,
वन्दना तेरे लिए है,
और नमन तेरे लिए,
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Shyam Bhajan || लाया हूं श्रद्धा के दाता || Laya Hun Shrddha ke ||Vikas Raghuwanshi
Laaya Hun Kshrddha Ke Daata Do Suman Tere Lie,
Laaya Hun Kshrddha Ke Daata Do Suman Tere Lie,
Vandana Tere Lie Hai,
Aur Naman Tere Lie,
Laaya Hun Kshrddha Ke Daata Do Suman Tere Lie.
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।