उड़ गई रे नींदिया मेरी बंसी श्याम ने बजाई रे

उड़ गई रे नींदिया मेरी बंसी श्याम ने बजाई रे

उड़ गई रे निंदिया मेरी,
बंसी श्याम ने बजाई रे,
खो गया चैन मेरा,
सारी रात सो ना पाई,
उड़ गई रे निंदिया मेरी,
बंसी श्याम ने बजाई रे।।

बंसी की तान सुनकर,
हैरान हो गई मैं,
कहाँ पर बजी जो,
परेशान हो गई मैं,
मैं हो गई दीवानी मुरली,
मेरे मन को भायी रे,
खो गया चैन मेरा,
सारी रात सो ना पाई,
उड़ गई रे निंदिया मेरी,
बंसी श्याम ने बजाई रे।।

छुप गया जाने कहाँ पर,
मुरली दर्द की सुनाकर,
इक बार फिर बजा दे कान्हा,
सामने तू आकर,
तेरी सांवरी सूरतिया मेरे,
मन को बहुत भायी रे,
खो गया चैन मेरा,
सारी रात सो ना पाई,
उड़ गई रे निंदिया मेरी,
बंसी श्याम ने बजाई रे।।

मुरली सुनी है जबसे,
मेरी अंखियां तरस रही हैं,
पानी बिना है मछली,
जैसे मैं तरस रही हूं,
सुनकर तेरी मुरलिया मुझको,
याद बहुत आई रे,
खो गया चैन मेरा,
सारी रात सो ना पाई,
उड़ गई रे निंदिया मेरी,
बंसी श्याम ने बजाई रे।।

उड़ गई रे निंदिया मेरी,
बंसी श्याम ने बजाई रे,
खो गया चैन मेरा,
सारी रात सो ना पाई,
उड़ गई रे निंदिया मेरी,
बंसी श्याम ने बजाई रे।।


उड़ गई रे निंदिया मेरी बंसी क्या श्याम ने बजाई !! ज्वाला नगर दिल्ली !! 28.10.2018 !!

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
☛ Singer Name: बाबा चित्र विचित्र जी महाराज 
☛ Video Name: उड़ गई रे निंदिया मेरी बंसी क्या श्याम ने बजाई
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post