सतगुरु मै तेरी पतंग सतगुरु मैं तेरी पतंग भजन

सतगुरु मै तेरी पतंग सतगुरु मैं तेरी पतंग

सतगुरु मै तेरी पतंग, सतगुरु मैं तेरी पतंग,
हवा विच उडदी जावांगी, हवा विच उडदी जावांगी।
साईंयां डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी।

बड़ी मुश्किल दे नाल मिलेय मेनू तेरा दवारा है।
मेनू इको तेरा आसरा नाले तेरा ही सहारा है।
हुन तेरे ही भरोसे, हवा विच उडदी जावांगी,
साईया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी।

ऐना चरणां कमला नालों मेन्नु दूर हटावी ना।
इस झूठे जग दे अन्दर मेरा पेंचा लाई ना।
जे कट गयी ता सतगुरु, फेर मैं लुट्टी  जावांगी,
साईया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी।

अज्ज मिलिया बूहा आके मैं तेरे द्वार दा।
हाथ रख दे एक वारि तूं मेरे सर ते प्यार दा।
फिर जनम मरण दे गेडे तो मैं बचदी जावांगी,
साईया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी।

सतगुरु मै तेरी पतंग, सतगुरु मैं तेरी पतंग,
हवा विच उडदी जावांगी, हवा विच उडदी जावांगी।
साईंयां डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावाँगी।

भजन श्रेणी : सतगुरु देव /गुरु भजन Satguru Dev Bhajan


सतगुरु में तेरी पतंग || SATGURU BHAJAN BY SD
Sataguru Mai Teri Patang, Sataguru Main Teri Patang,
Hava Vich Udadi Jaavaangi, Hava Vich Udadi Jaavaangi.
Sainyaan Dor Haathon Chhodi Na, Main Katti Jaavaangi.

Singer : Sarala Dahiya
 
सतगुरु के प्रति भक्त का मन ऐसी पतंग है, जो उनकी कृपा की हवा में उड़ता है। वह जानता है कि गुरु की डोर ही उसका एकमात्र सहारा है। जैसे पतंग बिना डोर के भटक जाए, वैसे ही भक्त बिना गुरु के मार्ग से विचलित हो सकता है। उसकी पुकार है कि सतगुरु, यह डोर कभी न छोड़ना, नहीं तो मैं कटकर बिखर जाऊँगा।

बड़ी मुश्किल से गुरु का द्वार मिला है। अब भक्त का मन केवल उनके भरोसे जीता है। वह प्रार्थना करता है कि गुरु के चरणों से उसे कभी दूर न किया जाए, न ही इस झूठे संसार के जाल में उलझाया जाए। गुरु का एक स्पर्श, एक प्यार भरा हाथ उसके सिर पर पड़ जाए, तो वह जन्म-मरण के चक्र से मुक्त हो जाएगा।

भक्त का हृदय गुरु के द्वार पर खड़ा है, जैसे कोई याचक प्रेम की भिक्षा माँगता हो। वह बस इतना चाहता है कि गुरु की कृपा बनी रहे, ताकि वह उनकी शरण में उड़ता रहे। यह भक्ति ऐसी है, जो मन को हल्का कर देती है, और गुरु की डोर को थामे रखने की वह जिद कभी नहीं छूटती।

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post