ले लेके राधा नाम मेरा मन झूम रहा
ले लेके राधा नाम मेरा मन झूम रहा
ले लेके राधा नाम,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
जब जब लाडो बरसाने आऊं,
ऊंची अटारी के दर्शन पाऊं,
जाऊं बार बार बलिहार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
मंगला दर्शन मैं भी करूंगी,
सोहनी सेवा मैं भी करूंगी,
इतना करना उपकार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
परिक्रमा में दौड़ी जाऊं,
थक के राधा नाम मैं गाऊं,
मोहे संत मिले हर बार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
चरण कमल की सेवा दीजो,
करुणामई करुणा कर दीजो,
दास की सुनो पुकार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
ले लेके राधा नाम,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
जब जब लाडो बरसाने आऊं,
ऊंची अटारी के दर्शन पाऊं,
जाऊं बार बार बलिहार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
मंगला दर्शन मैं भी करूंगी,
सोहनी सेवा मैं भी करूंगी,
इतना करना उपकार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
परिक्रमा में दौड़ी जाऊं,
थक के राधा नाम मैं गाऊं,
मोहे संत मिले हर बार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
चरण कमल की सेवा दीजो,
करुणामई करुणा कर दीजो,
दास की सुनो पुकार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
ले लेके राधा नाम,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
ले लेके राधा नाम मेरा मन झूम रहा | Purnima Didi | #sadhvipurnimaji #radhakrishan #song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
