इतना बहुत है हे राधा रानी तुम हो हमारी

इतना बहुत है हे राधा रानी तुम हो हमारी

इतना बहुत है हे राधा रानी,
तुम हो हमारी,
बस तुम्हीं हो हमारी,
एक पल भी बिसरे ना,
सूरत ये प्यारी,
तुम हो हमारी,
बस तुम्हीं हो हमारी।।

चौखट की सांकल से,
बांध लेना कस के,
दुखों का समंदर भी,
गटक जाऊं हंस के,
मांगूं भी तो देना ना,
ये सुख संसारी,
तुम हो हमारी,
बस तुम्हीं हो हमारी।।

गंभीरता का,
आभूषण मैं डालूं,
मौन ही मौन में,
सब ही कह डालूं,
समझ ना पाए कोई,
गुफ्तगू हमारी,
तुम हो हमारी,
बस तुम्हीं हो हमारी।।

महलों में लाके चाहे,
कर दो नीलामी,
ज़माने की मुझसे,
ना होगी गुलामी,
मंगला के दर्शन ने,
गरूरी भर डाली,
तुम हो हमारी,
बस तुम्हीं हो हमारी।।

भले जो ज़माना,
कहता जो कह ले,
आएंगी किशोरी जू मेरे,
मरने से पहले,
श्री हरिदासी को,
भरोसा है भारी,
तुम हो हमारी,
बस तुम्हीं हो हमारी।।

इतना बहुत है हे राधा रानी,
तुम हो हमारी,
बस तुम्हीं हो हमारी,
एक पल भी बिसरे ना,
सूरत ये प्यारी,
तुम हो हमारी,
बस तुम्हीं हो हमारी।।


NEW BHAJAN - इतना बहुत है हे राधा रानी ... || श्रीहरिदासी बाबा बरसाना || ‪@shriharidasibarsana‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
👉 Video Name : NEW BHAJAN - इतना बहुत है हे राधा रानी ... || श्रीहरिदासी बाबा बरसाना ||
👉 Singer Name : श्रीहरिदासी जी
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post