मथुरा में ना है डेरा गोकुल न घर है तेरा

मथुरा में ना है डेरा गोकुल न घर है तेरा

मथुरा में ना है डेरा,
गोकुल न घर है तेरा,
सच्चे भगत के मन में,
कृष्णा का है बसेरा,
मथुरा में ना है डेरा,
गोकुल न घर है तेरा।।

शक्ति हो जिसकी जैसी,
करे पूजा भक्त वो वैसी,
कोई चांदी छतर चढ़ाए,
कोई धन दौलत लुटवाए,
दो फूल मैं चढ़ाऊं,
कहता है मन ये मेरा,
मथुरा में ना है डेरा,
गोकुल न घर है तेरा।।

कान्हा तुम्हारे कारण,
महका ये सुना आंगन,
आते ही तेरे दाता,
धरती हुई है पावन,
अब बीती काली रातें,
लाया है तू सवेरा,
मथुरा में ना है डेरा,
गोकुल न घर है तेरा।।

मथुरा में ना है डेरा,
गोकुल न घर है तेरा,
सच्चे भगत के मन में,
कृष्णा का है बसेरा,
मथुरा में ना है डेरा,
गोकुल न घर है तेरा।।


Radha Shyam Bhajan ~ मथुरा मैं ना है डेरा गोकुल नगर है तेरा ~ Neelima Nilay ~ ‪@ambeyBhakti‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
➤Album : Brij Ka Gawala Murliwala
➤Song - Mathura Mein Na Hai Dera
➤Singer - Neelima Nilay
➤Music : Kailash Kumar
➤Lyrics : Sanjay Pal
➤ Label - Vianet Media
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post