जिनकी कृपा से जिंदगी कटती है शान से

जिनकी कृपा से जिंदगी कटती है शान से

हर खुशी मिल रही, हे श्याम तेरे दरबार से,
आई हूँ शरण तिहारी जबसे,
खाली ना आई मैं हर बार रे।।

जिनकी कृपा से ज़िंदगी,
कटती है शान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं,
सरगम की तान से।।

महिमा मैं जब से गा रही,
वाणी के रूप में,
करुणा की छांव मिल रही,
संकट की धूप में,
कश्ती भंवर से निकली है,
हर एक तूफान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं,
सरगम की तान से,
जिनकी कृपा से ज़िंदगी,
कटती है शान से।।

है कौन जिसपे श्याम का,
जादू नहीं चला,
जादू से इसके कोई,
कैसे बचे भला,
मुस्कान इसकी भक्तों को,
मारे है जान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं,
सरगम की तान से,
जिनकी कृपा से ज़िंदगी,
कटती है शान से।।

इनकी कृपा के प्रेमियों,
वाह-वाह क्या बात है,
उंगली अगर बढ़ाओ तो,
पकड़े ये हाथ है,
गाता सकल जगत यही,
दिल से जुबान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं,
सरगम की तान से,
जिनकी कृपा से ज़िंदगी,
कटती है शान से।।

जिनकी कृपा से ज़िंदगी,
कटती है शान से,
उनको रिझा रही हूँ मैं,
सरगम की तान से।।


Shyam Bhajan - Zindagi (ज़िन्दगी ) | by Ranjeeta Shahi | जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से |Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Zindagi
Singer: Ranjeeta Shahi - 9758144168
Music: Capital Record Studio
Lyricist: Sakal Dev Sahani
Blessings: Rakesh Saini Satya
Video: Shree Printers - 9887600891
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post