जबसे खाटू हुआ आना जाना मिल गया

जबसे खाटू हुआ आना जाना मिल गया

जबसे खाटू हुआ आना-जाना,
मिल गया मुझको मेरा ठिकाना,
ज़िंदगी का हुआ पल सुहाना,
अब ना बाकी रहा कुछ भी पाना,
जबसे खाटू हुआ आना-जाना।।

मैं क्या बतलाऊँ,
कितनी मेरी आँखें रोई,
अब करता नहीं हूँ,
मैं कल की अब चिंता कोई,
मुझे चैन मिला,
सांवऱिया तेरे चरणों में,
तुमने ही जगा दी,
मेरी ये किस्मत सोई,
दिया तुमने ये नज़राना,
मिल गया मुझको मेरा ठिकाना,
जबसे खाटू हुआ आना-जाना,
मिल गया मुझको मेरा ठिकाना।।

यही पहली आख़िरी,
इच्छा थी मेरे मन की,
तेरी सेवा करूँ,
दिन-रात, ना चाहत है धन की,
तुझे पाकर मैंने,
श्याम धणी सब कुछ पाया,
हुई पूरी तमन्ना,
मेरे हलचल जीवन की,
भाग्य मेरा तुझे श्याम पाना,
मिल गया मुझको मेरा ठिकाना,
जबसे खाटू हुआ आना-जाना,
मिल गया मुझको मेरा ठिकाना।।

दुनियादारी के,
चक्कर में अनजान रहा,
सब कुछ होकर,
मेरे पास, मैं परेशान रहा,
तेरी चौखट की,
माटी को लगाया जब माथे,
कुंदन हर लम्हा,
जीने का आसान रहा,
रिश्ता ऐसे ही आगे निभाना,
मिल गया मुझको मेरा ठिकाना,
जबसे खाटू हुआ आना-जाना,
मिल गया मुझको मेरा ठिकाना।।

जबसे खाटू हुआ आना-जाना,
मिल गया मुझको मेरा ठिकाना,
ज़िंदगी का हुआ पल सुहाना,
अब ना बाकी रहा कुछ भी पाना,
जबसे खाटू हुआ आना-जाना।।


जबसे खाटू हुआ आना जाना | Jabse Khatu Hua Aana Jana | Latest Shyam Bhajan | Gajender Sharma (Full HD)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Khatu Hua Aana Jana
Singer: Gajender Sharma - 9466090537
Music: Mohan Panchal - Sirsa
Lyricist: Kundan Akela
Video: Raaz Thailand, Ashu Mehta 
Project: Sunil Kantiwal
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan) 
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post