ओ लाड़ली राधा रानी भजन

ओ लाड़ली राधा रानी भजन


ओ लाड़ली, ओ लाड़ली,
ओ लाड़ली, ओ लाड़ली।

छोड़ के सब कुछ मैं बरसाने आया,
चरणों में दे दो जगह, मैं कब घबराया।
ओ लाड़ली, ओ लाड़ली।

मुझे सब खुशियां मिलीं,
तुझसे साथी मिला, एहसान तेरा श्यामा,
नहीं कोई शिकवा-गिला।
ओ लाड़ली, ओ लाड़ली।

तेरे सिवा अब तो कुछ भी नहीं भाता,
हर पल मैं सोचूं, तुमसे है क्या नाता।
ओ लाड़ली, ओ लाड़ली।

यही तमन्ना है, तू ममता लुटाती रहे,
रख गोद में सिर मेरा, मुझे लोरी सुनाती रहे।
ओ लाड़ली, ओ लाड़ली।


ओ लाडली - O Laadli || 2017 Top Krishna Bhajan || Bhakti Bhajan || बृज रसिक कनिष्क भैय्या #Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Album : Bhakti Ki Lagan
Song : O Laadli
Singer : Kanishk Bhaiya
Music - BIJENDER SINGH (CHAUHAN)
Lyrics - RASIKA PAGAL JI
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post