मेरी वंदना सतगुरू प्यारे नू

मेरी वंदना सतगुरू प्यारे नू Meri Vandana Satguru Pyare Nu Bhajan


मेरी वंदना… वंदना… वंदना,
मेरी वंदना सतगुरू प्यारे नू,
मेरी वंदना बख्शनहारे नू,
मेरी वंदना तारनहारे नू,
मेरी वंदना… वंदना… वंदना॥

एह वंदना बंधन तोड़दी ए,
दर मुक्ती वाला खोलदी ए,
चरणा विच शीश झुकाके,
ध्यावा मैं सिरजनहारे नू,
मेरी वंदना… वंदना…॥

चरण गंगा विच गौते लावा मैं,
श्रद्धा नाल शीश झुकावा मैं,
धो धो के पाप भ्रम दे,
लाह सुट्टा मैं चीकड़ सारे नू,
मेरी वंदना… वंदना…॥

एह सुत्ते भाग जगाऊंदी ए,
भुलियां नू रस्ते पाऊंदी ए,
जीवन दी ज्योति जगाके,
दिंदी है स्वर्ग हुलारे नू,
मेरी वंदना… वंदना…॥

वंदना गुरु प्यारे नू वंदना,
जीवन उजियारे नू वंदना,
मैं तन-मन चरणा तो वारा,
वारा मैं जीवन सारे नू,
मेरी वंदना… वंदना… वंदना…
मेरी वंदना सतगुरू प्यारे नू॥


Bharosa Rakh Bandeya || भरोसा रख बंदेया || New Shabad 2022 || Satguru Bhajan ||

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Voice by - Jyoti Babbar
Edited by - Moksh babbar 
 
हृदय से निकलने वाली यह वंदना सतगुरु के प्रति वह अनमोल भक्ति है, जो आत्मा को बंधनों से मुक्त कर परम शांति की ओर ले जाती है। सतगुरु के चरणों में शीश झुकाना और उनके प्रेम में डूबना, मानो गंगा में गोता लगाने जैसा है, जहां सारे पाप और भ्रम धुल जाते हैं। यह वंदना केवल शब्दों का जाप नहीं, बल्कि वह प्रेममयी समर्पण है, जो मन के सारे अंधेरे को मिटाकर जीवन में एक नई ज्योति प्रज्वलित करता है। इस भक्ति के साथ, हर क्षण को उनके नाम में रंग देना है, ताकि जीवन का हर पल उनकी कृपा और प्रेम से सजा रहे।

सतगुरु की वंदना वह शक्ति है, जो सुस्त पड़े भाग्य को जाग्रत करती है और भटके हुए मन को सही मार्ग दिखाती है। उनके चरणों में तन-मन अर्पित कर देना ही सच्ची साधना है, जो जीवन को स्वर्ग-सा सुख और आनंद प्रदान करती है। यह विश्वास है कि सतगुरु का प्रेम और आशीर्वाद ही वह दीपक है, जो जीवन के हर कोने को उजाले से भर देता है। इस भाव के साथ जीना है कि हर सांस उनकी वंदना में बीते, हर कार्य उनकी सेवा में हो, ताकि आत्मा को वह मुक्ति और पूर्णता प्राप्त हो, जो केवल उनकी कृपा से ही संभव है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post