रंग जोगी वाला चढ़ गया भजन

रंग जोगी वाला चढ़ गया भजन


रंग जोगी वाला चढ़ गया,
सोहना के कोई रंग सजदा ही नहीं।
तेरे बाजो जोगी सोहनेया,
आ चंगा होर लगदा ही नहीं।
रंग जोगी वाला चढ़ गया,
सोहना के कोई रंग सजदा ही नहीं।

ऐसी किरपा करदी जोगियां,
तनु कदे भी बुला न।
तेरे हो गया तेरा रहना,
होर किसे ते डुला न।
जान मैं तेरे नाम कर ती,
के दर मैनु जग दा ही नहीं।
रंग जोगी वाला चढ़ गया,
सोहना के कोई रंग सजदा ही नहीं।

तेरे किरपा सदका जोगियां,
चलदा है परिवार मेरा।
इस वे मतलबी दुनिया दे विच,
तू ही है ग़मख़ार मेरा।
चरना च रखी जोगियां,
मैं होर कुझ मंग दा ही नहीं।
रंग जोगी वाला चढ़ गया,
सोहना के कोई रंग सजदा ही नहीं।

दर तेरे तो सोहने जोगियां,
आज तक खाली मुड़िया न।
सनी शान नु एहना दिता,
ओह कदे भी रुलिया न।
औकात नालो वध दे दिता,
एह गल विच बंदा ही नहीं।
रंग जोगी वाला चढ़ गया,
सोहना के कोई रंग सजदा ही नहीं।


RANG JOGI WALA // SUNNY SHAAN // 9915303465 // HS RECORDS

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post