जलाई दियो रे हनुमान जी लंका भजन
जलाई दियो रे हनुमान जी लंका भजन
जलाई दियो रे हनुमान जी ने लंका,
जय हो माता अंजनी के वीर बंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
पवन के पुत्र और अंजनी के लाला हैं,
श्रीराम जी के भक्त यही बजरंगबाला हैं,
राम जी के नाम का बजाई देव डंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
अक्षय कुमार को मार गिराए,
रावण को जाकर खूब धमकाए,
जय हो माता अंजनी के वीर बंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
पैठी पाताल अहिरावण को मारे हैं,
दुर्गम काज सियाराम को सवारे हैं,
‘किशोरी जी’ के अंजनीकुमार बलवंता,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
राम जी का कीर्तन जो इनको सुनाते हैं,
साँच कहूं भक्तों, मुँहमाँगा फल पाते हैं,
इसमें तनिक तुम करियो ना शंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
जलाई दियो रे हनुमान जी ने लंका,
जय हो माता अंजनी के वीर बंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
जय हो माता अंजनी के वीर बंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
पवन के पुत्र और अंजनी के लाला हैं,
श्रीराम जी के भक्त यही बजरंगबाला हैं,
राम जी के नाम का बजाई देव डंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
अक्षय कुमार को मार गिराए,
रावण को जाकर खूब धमकाए,
जय हो माता अंजनी के वीर बंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
पैठी पाताल अहिरावण को मारे हैं,
दुर्गम काज सियाराम को सवारे हैं,
‘किशोरी जी’ के अंजनीकुमार बलवंता,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
राम जी का कीर्तन जो इनको सुनाते हैं,
साँच कहूं भक्तों, मुँहमाँगा फल पाते हैं,
इसमें तनिक तुम करियो ना शंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
जलाई दियो रे हनुमान जी ने लंका,
जय हो माता अंजनी के वीर बंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।
जलाई दीयौ रे हनुमान जी ने लंका🙏 || Shree Kishori Sharan Ji Maharaj ||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हनुमान जी, पवन पुत्र और अंजनी के लाल, श्रीराम के परम भक्त हैं, जिनकी वीरता और भक्ति की गाथा सारे संसार में गूंजती है। उनकी शक्ति और साहस ने लंका को जलाकर रावण के अहंकार को चूर किया, और अक्षय कुमार जैसे दुराचारी को परास्त कर राम जी के नाम का डंका बजाया। पाताल में अहिरावण को मारकर और दुर्गम कार्यों को सहजता से पूरा कर उन्होंने सियाराम की सेवा में अपना जीवन अर्पित किया। उनकी यह भक्ति और बल भक्तों के लिए प्रेरणा है, जो उनके नाम के कीर्तन में डूबकर हर मनोकामना को पूर्ण पाते हैं।
‘किशोरी जी’ जैसे भक्त हनुमान जी की महिमा का गुणगान करते हैं, यह विश्वास रखते हुए कि उनकी कृपा से कोई भी शंका या संकट उनके सामने टिक नहीं सकता। बजरंगबली का आशीर्वाद भक्तों के जीवन को साहस, शक्ति और भक्ति से आलोकित करता है। उनकी जय-जयकार से वातावरण पवित्र हो उठता है, और भक्तों का मन श्रीराम और हनुमान के प्रेम में डूब जाता है। यह वह आध्यात्मिक बंधन है, जो भक्त को हनुमान जी के चरणों में बांधे रखता है, और उनके आशीर्वाद से जीवन का हर कार्य मंगलमय और सिद्ध हो जाता है।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
