मेरे बन जाएं बिगड़े काम गजानन भजन
मेरे बन जाएं बिगड़े काम गजानन तेरे आने से
गजानन तेरे आने से
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरी गलियाँ देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में मच जाए धूम,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी है,
मेरी बगिया में खिल जाए फूल,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरा आँगन देवा सूना पड़ा है,
मेरे आँगन में आए बहार,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जल जाए ज्योत,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरी गलियाँ देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में मच जाए धूम,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी है,
मेरी बगिया में खिल जाए फूल,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरा आँगन देवा सूना पड़ा है,
मेरे आँगन में आए बहार,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जल जाए ज्योत,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से।।
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से - गणेश जी भजन (GAJANAN TERE AANE SE) || Ganesh Ji Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title - Mere Ban Jaye Bigde Kaam
Artist - Priyanka
Singer - Rekha Garg
Lyrics - Traditional
Music - RG Music
Editing - Yash Sehgal
Label - Geet Mithas
Artist - Priyanka
Singer - Rekha Garg
Lyrics - Traditional
Music - RG Music
Editing - Yash Sehgal
Label - Geet Mithas
गजानन की कृपा वह अनमोल शक्ति है, जो भक्त के जीवन के हर सूनेपन को आनंद और उल्लास से भर देती है। उनके आगमन से गलियां धूमधाम से गूंज उठती हैं, बगिया में फूलों की बहार आती है, और अंगन में खुशियों का मेला सजता है। भक्त का मन उनके दर्शन की आस से भरा होता है, यह विश्वास रखते हुए कि उनकी कृपादृष्टि से बिगड़े हुए हर काम संवर जाते हैं। गणपति की उपस्थिति से मंदिर में ज्योत प्रज्वलित होती है, जो न केवल भक्त के हृदय को प्रकाशित करती है, बल्कि उसके जीवन को भी मंगलमय बनाती है। यह भक्ति का वह पवित्र भाव है, जो हर संकट को दूर कर देता है।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
