बेगा आओ जी गजानन म्हारे द्वार

बेगा आओ जी गजानन म्हारे द्वार

(मुखड़ा)
बेगा आओ जी गजानन,
म्हारे द्वार,
मैं जोऊ थाकी बाटरली।।

(अंतरा)
सेवक ऊपर कृपा कर जो,
ओ गिरजा के लाल,
शिव शंकर का डमरू बाजे,
नाचो दे दे ताल,
बैठा बैठा मैं करूं गुणगान,
मैं जोऊ थाकी बाटरली।।

सिर पर थाके मुकुट विराजे,
गल पुष्पन की माल,
दरवाजा पर नौबत बाजे,
ध्वजा उड़े तत्काल,
थाकी आरती उतारूं बारंबार,
मैं जोऊ थाकी बाटरली।।

लड्डुवन को मैं भोग लगावां,
मेवा भर भर थाल,
सब सेवक मिले ध्यान लगावें,
पल में करो निहाल,
थाकी भक्ति को मांगा वरदान,
मैं जोऊ थाकी बाटरली।।

रिद्धि सिद्धि दाता आप गजानंद,
भगता का प्रतिपाल,
सबका संकट दूर करो प्रभु,
आओ बेगा चाल,
स्वामी सबका करो जी कल्याण,
मैं जोऊ थाकी बाटरली।।

(पुनरावृति)
बेगा आओ जी गजानन,
म्हारे द्वार,
मैं जोऊ थाकी बाटरली।।


Bega Aao Ji Gajanand | बेगा आओ जी गजानंद | Lord Ganesha Bhakti Song | P.R. Swami

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Bega Aao Ji Gajanand
Singer: P.R. Swami
Music & Lyrics: P.R. Swami
Category: Hindi Devotional (Ganesh Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Label : Yuki
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post