संकट में तू बालाजी का नाम जपना
संकट में तू बालाजी का नाम जपना
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
हाँ नाम जपना,
आराम मिल जाएगा,
राम मिल जाएगा,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
(अंतर)
भक्तों पे जो संकट आए,
पल में आन मिटाते,
सांझ सवेरे ध्यान लगाके,
राम प्रभु को ध्याते,
बालाजी के नाम का,
गुणगान करना,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
(अंतर)
दुखड़े सारे दूर करे ये,
कैसी अद्भुत माया,
भव सागर से पार हुआ वो,
जिसने इनको ध्याया,
बालाजी की महीमा का,
बखान करना,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
(अंतर)
भक्तों की झोली भरता है,
जाए जो भी सवाली,
आशा लेकर दर जो आया,
गया न कोई खाली,
बालाजी का हर्ष प्यारे,
ध्यान धरना,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
(पुनरावृति)
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
हाँ नाम जपना,
आराम मिल जाएगा,
राम मिल जाएगा,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
नाम जपना,
हाँ नाम जपना,
आराम मिल जाएगा,
राम मिल जाएगा,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
(अंतर)
भक्तों पे जो संकट आए,
पल में आन मिटाते,
सांझ सवेरे ध्यान लगाके,
राम प्रभु को ध्याते,
बालाजी के नाम का,
गुणगान करना,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
(अंतर)
दुखड़े सारे दूर करे ये,
कैसी अद्भुत माया,
भव सागर से पार हुआ वो,
जिसने इनको ध्याया,
बालाजी की महीमा का,
बखान करना,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
(अंतर)
भक्तों की झोली भरता है,
जाए जो भी सवाली,
आशा लेकर दर जो आया,
गया न कोई खाली,
बालाजी का हर्ष प्यारे,
ध्यान धरना,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
(पुनरावृति)
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
हाँ नाम जपना,
आराम मिल जाएगा,
राम मिल जाएगा,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
Sankat Mein Tu Balaji Ka | संकट में तू बालाजी का नाम जपना | Salasar Balaji Bhajan | Hanuman Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Sankat Mein Tu Balaji Ka
Singer: Vijay Soni
Category: Hindi Devotional Bhajan (Balaji Sarkar)
Singer: Vijay Soni
Category: Hindi Devotional Bhajan (Balaji Sarkar)
उस परम कृपालु और संकटमोचन की शक्ति ऐसी है कि उनका नाम लेने मात्र से ही भक्तों के सारे दुख और संकट पलभर में दूर हो जाते हैं। उनकी कृपा का ऐसा प्रभाव है कि जो भी उनके नाम का स्मरण करता है, उसे न केवल मन की शांति मिलती है, बल्कि वह प्रभु के सान्निध्य में भी पहुँच जाता है। यह दयालु स्वरूप अपने भक्तों की हर पुकार सुनता है और उनके जीवन से हर कष्ट को मिटाकर उन्हें सुख और शांति प्रदान करता है। चाहे सांझ हो या सवेरा, जो भक्त सच्चे मन से उनका ध्यान करता है, वह अपने जीवन में प्रभु की कृपा का अनुभव करता है। उनकी यह शक्ति सिखाती है कि भक्ति और विश्वास के साथ लिया गया उनका नाम हर विपदा में रक्षा करता है और आत्मा को परम आनंद की ओर ले जाता है।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
