सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते है गणेश

सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते है गणेश

(मुखड़ा)
बप्पा हो बप्पा गणपति बप्पा,
बप्पा हो बप्पा गणपति बप्पा,
तेरी जय जयकार लगाते हैं,
सारे जगत में सबसे,
प्रथम तुम्हें मनाते हैं।।

(अंतरा)
तेरे मूषक सवारी गणपति बप्पा,
लगे अति प्यारी गणपति बप्पा,
तेरी सूरत है न्यारी गणपति बप्पा,
मैंने दिल में उतरी गणपति बप्पा,
मन के मंदिर में तुझको बिठाते हैं,
सारे जगत में सबसे,
प्रथम तुम्हें मनाते हैं।।

(अंतरा)
तू विघ्न को हरता गणपति बप्पा,
तू मंगल करता गणपति बप्पा,
तू गजमुख दाता गणपति बप्पा,
तू है भाग्य विधाता गणपति बप्पा,
तुझे लड्डवन का भोग लगाते हैं,
सारे जगत में सबसे,
प्रथम तुम्हें मनाते हैं।।

(अंतरा)
तुम हो शिव के दुलारे गणपति बप्पा,
गौरा मय्या के प्यारे गणपति बप्पा,
गिरधारी ने जाना गणपति बप्पा,
जिसने तुमको है माना गणपति बप्पा,
तो दुख उसके मिट जाते हैं,
सारे जगत में सबसे,
प्रथम तुम्हें मनाते हैं।।

(पुनरावृति)
बप्पा हो बप्पा गणपति बप्पा,
बप्पा हो बप्पा गणपति बप्पा,
तेरी जय जयकार लगाते हैं,
सारे जगत में सबसे,
प्रथम तुम्हें मनाते हैं।।


सबसे प्रथमे तुम्हें मनाते हैं || Sabse Prathame Tumhe Manate Hain || New Ganesh ji Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
वह मंगलकारी शक्ति, जो गजमुख के रूप में पूजी जाती है, हर भक्त के हृदय में प्रथम स्थान रखती है। उसका अनुपम स्वरूप और उसकी अनूठी सवारी न केवल मन को मोह लेती है, बल्कि आत्मा को एक गहरे प्रेम और श्रद्धा से जोड़ देती है। आस्था है, जो जीवन के हर क्षेत्र में शुभता और समृद्धि का आह्वान करती है, और उसकी जय-जयकार से सारा विश्व गूंज उठता है। उसकी कृपा में वह शक्ति है, जो हर बाधा को दूर कर देती है और जीवन को आनंदमय बना देती है। यह वह प्रेममयी शक्ति है, जो सृष्टि के कल्याण का आधार है और भक्तों के भाग्य को संवारती है। उसका आशीर्वाद न केवल विघ्नों को हरता है, बल्कि हर पल को मंगलमय बनाता है।
 
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और ऋणमोचन कहा जाता है, यानी वे जीवन की बाधाओं और कर्ज जैसी आर्थिक परेशानियों को दूर करने वाले देवता हैं। गणेश पूजा करने से न केवल आर्थिक तंगी, कर्ज और दरिद्रता दूर होती है, बल्कि धन-समृद्धि के नए मार्ग भी खुलते हैं। विशेष रूप से बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा, मंत्र जाप (जैसे "ॐ गं गणपतये नमः"), श्री यंत्र की स्थापना, सुपारी या पान के पत्ते का उपाय, और लाल सिंदूर चढ़ाने जैसे उपाय करने से आर्थिक समस्याओं में राहत मिलती है।
 
♪ Bhajan: Sabse Prathame Tumhe Manate Hain
♪ Singer & Lyrics : Yogesh kemiya
♪ MUSIC : Raviraj Singh
♪ M & M: Aayush Choubey
♪ Creative: Yogesh kemiya
♪ Video Edit By : Rupesh tiwari
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post