मात पिता गुरूवर के सभी कर्जदार है
मात पिता गुरूवर के सभी कर्जदार है
मात-पिता गुरुवर के,
सभी कर्जदार हैं,
सारा संसार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
जब जनम लिया नहीं हमने,
तो कई देव मनाए हैं,
जब जनम लिया है हमने,
चमन के फूल खिलाए हैं,
पंडित ने देखा, पकड़ा,
नाम संस्कार है,
नाम संस्कार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
कुछ बड़े हुए हम तो,
पाठशाला में बिठाया है,
रुखी-सूखी खाकर,
हमें गुणवान बनाया है,
इनका हमारे ऊपर,
बड़ा उपकार है,
बड़ा उपकार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
जो चाहे वो ले लो,
जगत में सब कुछ मिलता है,
मर जाएंगे तो भी,
नहीं पितु-मात मिलता है,
उनकी दुआएं कोई,
बड़ा वरदान है,
बड़ा वरदान है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
इन मात-पिता गुरुवर के,
हरदम गुण को गाना है,
एक जनम-मरण की ये,
लख चौरासी मिटाना है,
बजरंग मंडल कहता,
कहता हर बार है,
कहता हर बार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
मात-पिता गुरुवर के,
सभी कर्जदार हैं,
सारा संसार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
सभी कर्जदार हैं,
सारा संसार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
जब जनम लिया नहीं हमने,
तो कई देव मनाए हैं,
जब जनम लिया है हमने,
चमन के फूल खिलाए हैं,
पंडित ने देखा, पकड़ा,
नाम संस्कार है,
नाम संस्कार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
कुछ बड़े हुए हम तो,
पाठशाला में बिठाया है,
रुखी-सूखी खाकर,
हमें गुणवान बनाया है,
इनका हमारे ऊपर,
बड़ा उपकार है,
बड़ा उपकार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
जो चाहे वो ले लो,
जगत में सब कुछ मिलता है,
मर जाएंगे तो भी,
नहीं पितु-मात मिलता है,
उनकी दुआएं कोई,
बड़ा वरदान है,
बड़ा वरदान है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
इन मात-पिता गुरुवर के,
हरदम गुण को गाना है,
एक जनम-मरण की ये,
लख चौरासी मिटाना है,
बजरंग मंडल कहता,
कहता हर बार है,
कहता हर बार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
मात-पिता गुरुवर के,
सभी कर्जदार हैं,
सारा संसार है,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
मात पिता और गुरुदेव के सभी कर्जदार है | Gopal Garg || सावा लाईव | Shivam Studio Gudli |Mewadi Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
