जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत

जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो श्याम

मुझे मरे श्याम मोहब्बत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो,
तेरा होकर तेरा ही कहलाऊँ,
हर जनम में तेरी सेवा की इजाज़त दे दो।

तेरी कृपा ना रूठे कभी,
साथ तेरा ना छूटे कभी,
रिश्ता ये बाबा ना टूटे कभी,
सांस बिन जी भी लूँ , तेरे बिन ना जियूं,
भूले से भी ना भुलाना,
मुझे तेरे प्यार की दौलत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो।

चाहे कहीं भी करूँ मैं बसर,
मुझ पे रहे बाबा तेरी नज़र,
रखना प्रभु यूँ ही मेरी खबर,
कोई भी हो पहर , सांझ या दोपहर,
गाऊं मैं तेरा ही तराना,
मेरे दिल को ऐसी आदत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो।

जब तक ये मेरा जीवन रहे,
नज़रों में तेरा दर्शन रहे,
लबपे तेरा ही सुमिरन रहे,
जब तलक सांस हो तू मेरे पास हो,
और कोई ना आस है,
सोनू को बस ये ही राहत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो श्याम

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post