जिंदगी लिख दी है कान्हा तेरे नाम भजन
जिंदगी लिख दी है कान्हा तेरे नाम भजन
तारो या न तारो कन्हिया,
तुम ही हो बाबा तुम ही हो मियां।
लेता रहूँगा तेरा नाम जिंदगी,
लिख दी है कान्हा तेरे नाम।।
चाहे जग ये रूठे तेरा साथ न छूटे,
हर पल तेरे गुण मैं गाऊँ।
तेरे चरणों में जीवन बिताऊँ,
श्याम तुझको मनाता रहूँ मैं साथ तेरा।
पाता रहूँ मैं चाहे सुबह चाहे श्याम,
जिंदगी लिख दी है कान्हा तेरे नाम।।
तू ही है पालनहार तू है जग रखवाला,
बिन तेरे चले न गजरा भटके का तू ही सहारा।
दीन दुखी जो तुझे पुकारे श्याम बिगड़े काज,
सवार तुम ही तो आते हो उसके काम।
जिंदगी लिख दी है कान्हा तेरे नाम।।
जब जब तुझको निहारूँ तुझमें ही खो जाऊँ,
तुझसे नाता मेरा टूट न जाये।
पल पल ये डर है मुझको सताये,
तू ही माजी तू ही किनारा तू ही जीवन।
तू ही सहारा तुझसे ही मेरी पहचान,
जिंदगी लिख दी है कान्हा तेरे नाम।।
तुम ही हो बाबा तुम ही हो मियां।
लेता रहूँगा तेरा नाम जिंदगी,
लिख दी है कान्हा तेरे नाम।।
चाहे जग ये रूठे तेरा साथ न छूटे,
हर पल तेरे गुण मैं गाऊँ।
तेरे चरणों में जीवन बिताऊँ,
श्याम तुझको मनाता रहूँ मैं साथ तेरा।
पाता रहूँ मैं चाहे सुबह चाहे श्याम,
जिंदगी लिख दी है कान्हा तेरे नाम।।
तू ही है पालनहार तू है जग रखवाला,
बिन तेरे चले न गजरा भटके का तू ही सहारा।
दीन दुखी जो तुझे पुकारे श्याम बिगड़े काज,
सवार तुम ही तो आते हो उसके काम।
जिंदगी लिख दी है कान्हा तेरे नाम।।
जब जब तुझको निहारूँ तुझमें ही खो जाऊँ,
तुझसे नाता मेरा टूट न जाये।
पल पल ये डर है मुझको सताये,
तू ही माजी तू ही किनारा तू ही जीवन।
तू ही सहारा तुझसे ही मेरी पहचान,
जिंदगी लिख दी है कान्हा तेरे नाम।।
श्याम बाबा को हारे का सहारा क्यों कहते हैं ?? यह भजन नहीं देखा तो क्या देखा || Rahul Kashyap
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स आध्यात्मिक भजन गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
