बाहें पकड़ ले बाबा मैं हार कर हूँ आया

बाहें पकड़ ले बाबा मैं हार कर हूँ आया

बाहें पकड़ ले बाबा,
मैं हार कर हूँ आया,
ना कोई काम आया,
ना कोई काम आया,
बाहें पकड़ ले बाबा,
मैं हार कर हूँ आया।

तेरी कृपा का डंका,
कलयुग में बज रहा है,
तेरे दर जो रोता आया,
आकर वो हँस रहा है,
मुझको भी तू हंसा दे,
मुझको भी तू हंसा दे,
दुनिया ने है रुलाया,
ना कोई काम आया,
ना कोई काम आया,
बाहें पकड़ ले बाबा,
मैं हार कर हूँ आया।

मुझको पता है क़ाबिल,
नहीं हूँ मैं तेरे दर के,
पर ना चला कही जो,
चल जाता तेरे दर पे,
मुझको भी तू चला दे,
मुझको भी तू चला दे,
दुनिया ने है गिराया,
ना कोई काम आया,
ना कोई काम आया,
बाहें पकड़ ले बाबा,
मैं हार कर हूँ आया।

तेरे प्रेमियों ने मुझको,
तेरे बारे में बताया,
मर सा गया था मैं तो,
विश्वास है दिलाया,
जिसने किया भरोसा,
जिसने किया भरोसा,
उसके लिए तू आया,
ना कोई काम आया,
ना कोई काम आया,
बाहें पकड़ ले बाबा,
मैं हार कर हूँ आया।

बाहें पकड़ ले बाबा,
मैं हार कर हूँ आया,
ना कोई काम आया,
ना कोई काम आया,
बाहें पकड़ ले बाबा,
मैं हार कर हूँ आया।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Singer/गायक : Sanjay Mittal संजय मित्तल 


बाहें पकड़ ले बाबा | संजय मित्तल जी द्वारा खाटू श्याम जी के भजन | @Sanjay Mittal Official

आपने भजन " बाहें पकड़ ले बाबा | संजय मित्तल जी द्वारा खाटू श्याम जी के भजन | @Sanjay Mittal Official " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post