
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
चाचा को अंग्रेजी (इंग्लिश) में Uncle कहते हैं. चाचा हिंदी भाषा का शब्द है जिसका सम्पूर्ण अर्थ निचे दिया गया है।
चाचा शब्द के उदाहरण
चाचा की जब शादी हुई तब मैं दस - ग्यारह साल की रही हूँगी
अगले दिन फिर करमू चाचा का ताँगा दौड़ रहा था। करमू चाचा ने नीना और रोहित के साथ अपने बेटे शिवराम को भी बिठा लिया था।
चाचा चौधरी एक बेहद लोकप्रिय भारतीय कॉमिक्स पुस्तक के चरित्र हैं, जिसकी रचना दिवंगत कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा ने की थी।
चाचा मीनिंग इन इंग्लिश/अंग्रेजी