फ़रियाद लौट आई मेरी आसमाँ पे जा के

फ़रियाद लौट आई मेरी आसमाँ पे जा के


फ़रियाद लौट आई मेरी आसमाँ पे जा के,
क्या मिला तुझे बता दे, इस दास को रुला के।
फ़रियाद लौट आई मेरी आसमाँ पे जा के॥

मैं रोया ज़िंदगी भर, फिर भी न बदली किस्मत,
माँगा था इक सहारा, बख़्शी है तूने ज़िल्लत।
तू बैठा मुस्कुराए, मेरा दिल जला के,
फ़रियाद लौट आई मेरी आसमाँ पे जा के॥

लगता है डोर जग की तेरे हाथ में नहीं है,
दातार, जैसे तुझमें अब कोई बात नहीं है।
दे दे मुझे मेरा हक़, क्यों बैठा है दबा के,
फ़रियाद लौट आई मेरी आसमाँ पे जा के॥

अब तक मिला है किसको, जो मुझे भी अब मिलेगा?
बैठा है कब से छुप के, कब तक यही छुपेगा?
आराम लूटता है, दीनों का दिल जला के,
फ़रियाद लौट आई मेरी आसमाँ पे जा के॥

अब उठ गया भरोसा जो किया था मैंने तुझपे,
ग़म रामसिंह कितने बाक़ी हैं अब भी सहने।
हैरान खुद विधाता, किस्मत मेरी बना के,
फ़रियाद लौट आई मेरी आसमाँ पे जा के॥


फ़रियाद लौट आई मेरी आसमां पे जाके !!Suvikas Bagadi!! Krishna Bhajan 2018 #Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post