कमज़ोर बड़ा हूँ मैं थोड़ा तो रहम करो कैसे अब क्या मैं करूँ कुछ समझ ना पाटा हूँ क्यों सुनते नहीं मोहन मैं तुमको बुलाता हूँ
करके कोशिश लाखों आखिर मैं हार गया दुनिया पूछे मुझसे कहाँ तेरा यार गया आने वाला है तू दिल को समझाता हूँ क्यों सुनते नहीं मोहन मैं तुमको बुलाता हूँ
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
उल्फत में छोड़ दिया तुमने क्यों साथ मेरा क्या तरस नहीं आया यूँ देख के हाल मेरा माधव तेरे चरणों में दुःख अपने सुनाता हूँ क्यों सुनते नहीं मोहन मैं तुमको बुलाता हूँ
Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaz | रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ | Sad Shyam Bhajan | Shyam Salona
आपने भजन " Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaz | रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ | Sad Shyam Bhajan | Shyam Salona " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।