बाबोसा यूँ ही चलता रहे जन्मों जनम

बाबोसा यूँ ही चलता रहे जन्मों जनम ये सिलसिला लिरिक्स

मुझे ख़ुशियों का संसार मिला,
मेरी जिन्दगी में जब से तू आया है,
उजड़े हुये चमन में तू ही बाबोसा,
फिर से बहार लाया है,
ये तार मेरे तेरे दर से जुड़े,
मुझे ख़ुशियों का संसार मिला,
बाबोसा यूँ ही चलता रहे,
जन्म जन्म ये सिलसिला,
हो हनुमंत के आज्ञाकारी,
तेरी जग में अमिट कहानी है,
मंजू बाईसा में समाए हो तुम,
ये दुनिया तेरी दीवानी है।

तेरी भक्ति में खो जाऊँ,
मैं तेरा ही हो जाऊँ,
इतनी सी है दिल की आरजू,
तेरे चरणों की रज पाऊँ,
तेरे रंग में ही रंग जाऊँ,
इतनी सी है दिल की आरज़ू,
जय हो तेरी जय हो,
जय हो तेरी जय हो।

जहाँ भक्तो की तक़दीर है बनती,
बाबोसा का द्वारा है,
एक नही लाखों भक्तों की,
बिगड़ी को इसने सँवारा है,
इन हाथों की लकीरों में,
बाबा तुम्हारा नाम है,
तेरे नाम से ही मेरी सुबह,
तेरे नाम से ही मेरी शाम है,
तेरे चरणों से लग जाऊँ,
तेरी कृपा को मैं जाऊँ,
इतनी सी है दिल की आरजू,
तेरी भक्ति में खो जाऊँ,
मैं तेरा ही हो जाऊँ,
इतनी सी है दिल की आरज़ू,
जय हो तेरी जय हो,
जय हो तेरी जय हो।

जीवन के इस दर्पण में बाबा,
तेरी छवि को निहारा करूँ,
मेरे रोम रोम हर सांस सांस पर,
तेरा नाम पुकारा करूँ,
दिलबर ओ दिलदार मेरे,
मेने तन मन तुझपे वार दिया,
छोड़ जगत के रिश्ते कमल,
बस तुझपे ही एतबार किया,
तेरे नैनों में बस जाऊँ,
बंद पलको में हो जाऊँ,
इतनी सी है दिल की आरजू,
तेरी भक्ति में खो जाऊँ,
मैं तेरा ही हो जाऊँ,
इतनी सी है दिल की आरज़ू,
जय हो तेरी जय हो,
जय हो तेरी जय हो।

 
भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)


चलता रहे बाबोसा ये सिलसिला

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Mujhe Khushiyon Ka Sansaar Mila,
Meri Jindagi Mein Jab Se Tu Aaya Hai,
Ujade Huye Chaman Mein Tu Hi Baabosa,
Phir Se Bahaar Laaya Hai,
Ye Taar Mere Tere Dar Se Jude,
Mujhe Khushiyon Ka Sansaar Mila,
O Baabosa Yun Hi Chalata Rahe,
Janm Janm Ye Silasila,
Ho Hanumant Ke Aagyaakaari,
Teri Jag Mein Amit Kahaani Hai,
Manju Baisa Mein Samae Ho Tum,
Ye Duniya Teri Divaani Hai.
Next Post Previous Post