भजामि शंकराय नमामी शंकराय

भजामि शंकराय नमामी शंकराय

Latest Bhajan Lyrics
 
भजामि शंकराय, नमामी शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले।
भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले।
हर हर बम, बम शिव भोले।

अनाथों के हो नाथ तुम,
दुखी जनों के साथ तुम,
लो थाम मेरा हाथ तुम,
कहाँ हो भोले नाथ तुम,
भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले।
हर हर बम, बम शिव भोले।

अनंत हो विशाल हो,
असीम शिव दयाल हो,
करो जो कृपा की कोर जो,
तो दीन भी निहाल हो,
भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले।
हर हर बम, बम शिव भोले।

शरण में लो, उबार दो,
जनम मेरा सुधार दो,
दया करो, दया करो,
मुझे भी नाथ तार दो,
भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले।
हर हर बम, बम शिव भोले।

भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले।
भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले।
हर हर बम, बम शिव भोले।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)


सावन का पहला सोमवार स्पेशल भजन - भजामि शंकराय नममि शंकराय - Lakhbir Singh Lakha - Shiv Bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post