मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी माँ

मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी माँ

मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी माँ,
चढ़ाऊँ भोग मैं हलवा पूरी,
चना खीर मेरी माँ,
मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी माँ।

पौड़ी पौड़ी मैं जय माता दी बोलती रवा,
आगे पीछे मैया जी तेरे डौलती रवा,
जो तू काटे दुखों वाली,
जो तू काटे दुखों वाली,
कोई जंजीर मेरी माँ,
मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी माँ।

शेरावाली माँ मेरी फ़रियाद सुन ले,
शेरावाली माँ मेरी फ़रियाद सुन ले,
तेरा दर्शन दिखा के तू,
तेरा दर्शन दिखा के तू,
बड़ा ज़ागीर मेरी माँ,
मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी माँ।

सिवा तेरे हमारा कोई और नहीं माँ,
तेरा द्वारा सहारा बस एक मेरी माँ,
उमा लहरी शरण तेरी,
उमा लहरी शरण तेरी,
निभा दे प्रीत मेरी माँ,
मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी माँ।

मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी माँ,
चढ़ाऊँ भोग मैं हलवा पूरी,
चना खीर मेरी माँ,
मेरे हाथों में खींच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तकदीर मेरी माँ।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)

Singer / गायक : Uma Lahari / उमा लहरी (उमा लहरी के सभी भजन देखें)


मेरे हाथो में खींच दे लकीर माँ | Navratri Special Dance Bhajan | Uma Lehri | माता के गाने 2021

Next Post Previous Post