काले काले बदरा घिर घिर आ गए हैं

काले काले बदरा घिर घिर आ गए हैं

अरे काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे हैं,
ऐ जी झूला डाल्यो है,
अरे हम्बे झूला डालो है,
कदम्ब की डाल,
काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे हैं,
काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे हैं,
लम्बे लम्बे झौटा,
राधा रानी लै रही जी,
ऐ जी कोई नन्ही नन्ही,
हम्बे कोई नन्ही नन्ही,
परत फुहार,
कारे कारे बदरा,
घिर घिर आ रहे हैं।
बोलो सावन मास की,
जय हो।

झूला पे मोहन,
श्यामा संग झूलते जी,
हो झूला पे मोहन,
श्यामा संग झूलते जी,
ऐ जी गोपी गाती हैं,
हम्बे गोपी गाती हैं,
राग मल्हार,
काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे हैं।

चंपा चमेली जूही,
मोगरा खिल रहे जी,
ऐ जी कोई शीतल,
ऐ जी कोई शीतल,
चलत बयार,
काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे जी।

कदम्ब की डाली काली,
कोयलिया गा रही जी,
ऐ जी दादुर पपिहन की,
ऐ जी दादुर पपिहन की,
सुरीली मस्त पुकार,
काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे हैं।

राधा की पायल कान्हां की,
बंसी बज रही,
ऐ जी दास प्रेमी के,
ऐ जी दास प्रेमी के,
लड़ी है अखिया चार,
काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे हैं।

कारे कारे बदरा,
घिर घिर आ रहे हैं,
ऐ जी झूला डाल्यो है,
अरे हम्बे झूला डालो है,
कदम्ब की डाल,
काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे हैं,
काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे हैं,
लम्बे लम्बे झौटा,
राधा रानी लै रही जी,
ऐ जी कोई नन्ही नन्ही,
हम्बे कोई नन्ही नन्ही,
परत फुहार,
कारे कारे बदरा,
घिर घिर आ रहे हैं।
बोलो सावन मास की,
जय हो।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


हरियाली तीज स्पेशल 2021 - काले काले बदरा घिर घिर आ रहे हैं | Superhit Hariyali Teej Bhajan | बृज भाव

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post