मेरा बार बार प्रणाम बिहारी तेरे चरणों में
मेरा बार बार प्रणाम बिहारी तेरे चरणों में,
चरणों में चरणों में,
मेरा बार बार प्रणाम।
तुम्ही हो माता पिता हमारे,
हम आये है शरण तुम्हारे,
मुझे ले चलो अपने धाम,
बिहारी तेरे चरणोंं में,
मेरा बार बार प्रणाम।
दूजा संत सदा हि देना,
श्री चरणों की भगति देना,
मैं भूलू ना तेरा नाम,
बिहारी तेरे चरणों में,
मेरा बार बार प्रणाम,
बिहारी तेरे चरणोंं में।
वृंदावन के बांके बिहारी,
दर्शन देना कृष्ण मुरारी,
मेरी विनती है बारम बारम,
बिहारी तेरे चरणों में,
मेरा बार बार प्रणाम,
बिहारी तेरे चरणोंं में।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Mera baar baar pranam bihari tere charno mein
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.