मेरे भोले त्रिनेत्र वाले मेरे भोले त्रिशूल वाले

मेरे भोले त्रिनेत्र वाले मेरे भोले त्रिशूल वाले

मेरे भोले त्रिनेत्र वाले,
मेरे भोले त्रिशूल वाले,
मेरे भोले त्रिनेत्र वाले,
मेरे भोले त्रिशूल वाले।

तुम्हारा नाम भोले है,
गले सर्पो की माला है,
गले से बह रही गंगा,
तू देवों में निराला है,
मेरे भोले त्रिनेत्र वाले,
मेरे भोले त्रिशूल वाले,
मेरे भोले त्रिनेत्र वाले,
मेरे भोले त्रिशूल वाले।

तुम्हारे हाथ मे डमरू प्रभु,
डम डम डामाती है,
हमारे दिल में भक्ति की,
ये नित गंगा बहाती,
मेरे भोले त्रिनेत्र वाले,
मेरे भोले त्रिशूल वाले,
मेरे भोले त्रिनेत्र वाले,
मेरे भोले त्रिशूल वाले।

जटाओं से चंद्रमा में धारे,
जो चम चम चमाता है,
तुम्हारा नाम शिव शम्भू,
तभी तो सबको भाता है,
मेरे भोले त्रिनेत्र वाले,
मेरे भोले त्रिशूल वाले,
मेरे भोले त्रिनेत्र वाले,
मेरे भोले त्रिशूल वाले।

तेरी भक्ति से मिलता है,
खजाना तेरी भक्ति का,
कहे राजेन्द्र मिलता,
तुम्ही से द्वार मुक्ति का,
मेरे भोले त्रिनेत्र वाले,
मेरे भोले त्रिशूल वाले,
मेरे भोले त्रिनेत्र वाले,
मेरे भोले त्रिशूल वाले।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)



मेरे भोले त्रिनेत्र वाले मेरे भोले त्रिसूल वाले.....by rajendra prasad soni- savan geet-shiv geet

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post