शिव शिव बोलो मेरे भैया

शिव शिव बोलो मेरे भैया 

शिव शिव, शिव शिव, बोलो मेरे भैया,
गंग शीश शशि, नाग धरैया,
गंग शीश शशि, नाग धरैया,
शिव शिव, शिव शिव, बोलो मेरे भैया।

उसके द्वार पे, जोत जला के,
शिव का नाम जपा करना,
नित, शिव का नाम जपा करना,
नयन मूंद कर परमेश्वर का,
मन में ध्यान किया करना,
उसका रूप निहारों,
उसको हृदय में धारो,
उसके जैसा नहीं कोई रखवैया,
शिव शिव, शिव शिव, बोलो मेरे भैया।

रोली चंदन फूल माल से,
नित उसका पूजन करना,
रे नित उसका पूजन करना,
नत मस्तक हो शिव के सन्मुख,
हाथ जोड़ वंदन करना,
शिव एक सहारो,
अरे शिव शिव पुकारो,
शिव डमरू बजाए त ता थैया,
शिव शिव, शिव शिव, बोलो मेरे भैया।

मुँह माँगा वर तुमको देंगे,
ऐसा है वो वरदानी,
नंदी के असवार प्रभु जी,
संग में गौरा महारानी,
अन्तर्मन में रे धारो,
भोले भोले उच्चारों,
राजेंद्र कहती है हर पल पुरबैया,
शिव शिव, शिव शिव, बोलो मेरे भैया।

शिव शिव, शिव शिव, बोलो मेरे भैया,
गंग शीश शशि, नाग धरैया,
गंग शीश शशि, नाग धरैया,
शिव शिव, शिव शिव, बोलो मेरे भैया।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)



शिव शिव शिव शिव बोलो मेरे भैया शीश गंग शशि नाग धरैया

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post