सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये हैं
सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये हैं
सुनले सुनले भोले बाबा,तेरी कावड़ लाये हैं,
सुनले सुनले भोले बाबा,
तेरी कावड़ लाये हैं,
कावड़ लाये हैं,
भावों के प्यारे पुष्प चढ़ाये हैं,
अब तो झूम जरा तू झूम,
हम तो बड़ी दूर से आए हैं,
सुनले सुनले भोले बाबा,
तेरी कावड़ लाये हैं।
जो भी लेना तुझसे लेना,
किसके दर को जायेंगे,
किसके दर को जायेंगे,
ये भी तय है तेरे दर से,
खाली हाथ ना जायेंगे,
खाली हाथ ना जायेंगे,
जोगी जाग जरा तू जाग,
तेरे दीदार को आए हैं,
सुन ले सुन ले भोले बाबा,
तेरी कावड़ लाये हैं।
बाजे डमरुँ तेरा तो,
कावड़िये खुश हो जाएंगे,
कावड़िये खुश हो जाएंगे,
दर्शन करके तेरा बाबा,
मन चाहा फल पाएंगे,
मन चाहा फल पाएंगे,
तेरा गुणगान सुबह और शाम,
यही अब करने आये हैं,
सुनले सुनले भोले बाबा,
तेरी कावड़ लाये हैं।
दर्शन देने जब भी आओ,
मैया को भी लाना है,
मैया को भी लाना है,
कार्तिकेय और गजानन्द,
नंदी को संग में लाना है,
नंदी को संग में लाना है,
लहरी आना से परिवार तमन्ना,
दिल में लगाए हैं,
सुनले सुनले भोले बाबा,
तेरी कावड़ लाये हैं।
सुनले सुनले भोले बाबा,
तेरी कावड़ लाये हैं,
सुनले सुनले भोले बाबा,
तेरी कावड़ लाये हैं,
कावड़ लाये हैं,
भावों के प्यारे पुष्प चढ़ाये हैं,
अब तो झूम जरा तू झूम,
हम तो बड़ी दूर से आए हैं,
सुनले सुनले भोले बाबा,
तेरी कावड़ लाये हैं।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
2017 New Shiv Bhajan ! सुनले - सुनले भोले बाबा ! उमा लहरी ( जयपुर ) #Saawariya
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.