माई को चुनरिया चढ़ाऊँगी मैं

माई को चुनरिया चढ़ाऊँगी मैं

सुन सइयां रे, सुन बलमा रे,
मैं तो मइयर नगरियां जाऊँगी,
माई को चुनरिया चढ़ाऊँगी मैं।

ऊँची पहाड़ियों पे माई की नगरिया,
माई की दुवारिया तू ले चल सइयां।
सुन सइयां रे, सुन बलमा रे,
मैं तो माई को ध्वजा चढ़ाऊँगी,
माई की दुवारिया जाऊँगी।

माता शारदा मइयर वाली,
उनकी शान जगत से निराली।
सुन सइयां रे, सुन बलमा रे,
मैं तो माई के मस्तक नवाऊँगी,
माई की दुवारिया जाऊँगी।

माता के द्वारे जो भी जाता,
खाली झोली भरकर लाता।
सुन सइयां रे, सुन बलमा रे,
मैं तो माई के जयकारे लगाऊँगी,
माई की दुवारिया जाऊँगी।

माता शारदा बड़ी वरदानी,
हंस वाहिनी, ज्ञान दायनी।
सुन सइयां रे, सुन बलमा रे,
मैं तो माई का जागराता करवाऊँगी,
माई की दुवारिया जाऊँगी।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post