मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो, टीका लगा दो, कोई टीका लगा दो।
सोलह श्रृंगार कर, मंदिर में बैठी, मंदिर में बैठी, मंदिर में बैठी, कैसी सुंदर सुरतिया, कोई टीका लगा दो, मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो, टीका लगा दो, कोई टीका लगा दो।
फूलों का गजरा, मालन ले आई, ला के मैया, खूब सजाई, मालन की लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो, मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो, टीका लगा दो, कोई टीका लगा दो।
गले का हरवा सुनार ले आया, ला के मैया को खूब सजाया, सुनार की लग गई नजरिया,
Komal Gouri Bhajan Likha Hua Bhajan Likhit Lyrics,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
कोई टीका लगा दो, मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो, टीका लगा दो, कोई टीका लगा दो।
लहंगा चुनरी बजाज ले आया, ला के मैया खूब सजाया, बजाज की लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो, मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो, टीका लगा दो, कोई टीका लगा दो।
कोई काजल की डिबिया ले आओ, ला के मैया की नजर उतारे, मैया के लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो, मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो, टीका लगा दो, कोई टीका लगा दो।
भक्तो की टोली द्वारे खड़ी हैं, देखे सुंदर सुरतिया, माँ की लेते बलईयां, मैया के लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो, मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो, टीका लगा दो, कोई टीका लगा दो।