मेरी शेरावाली चली आ रही भजन
पहाड़ों से डोली चली आ रही है,
डोली में मैया चली आ रही है,
ओ दुनियां वालों दामन फैला लो,
मेरी शेरावाली चली आ रही है,
मेरी शेरांवाली चली आ रही है।
अंधे को नैनां कोढ़ी को काया,
गोदी में बालक निर्धन को माया,
ये शेरावाली लगती है प्यारी,
ममता लुटाने चली आ रही है,
ओ दुनियां वालों दामन फैला लो,
मेरी शेरावाली चली आ रही है,
मेरी शेरांवाली चली आ रही है।
भक्तों को माता तूने दिया सहारा,
दुष्टों को माता तूने संहारा,
माँ शेरावाली लगती है प्यारी,
वो गुनगुनाती चली आ रही है,
ओ दुनियां वालों दामन फैला लो,
मेरी शेरावाली चली आ रही है,
मेरी शेरांवाली चली आ रही है।
तू जननी मैं बालक हूँ तेरा,
मुझको सहारा मैया है तेरा,
ये शेरावाली लगती है प्यारी,
करूणा बरसाती चली आ रही है,
ओ दुनियां वालों दामन फैला लो,
मेरी शेरावाली चली आ रही है,
मेरी शेरांवाली चली आ रही है।
ओ दुनिया वालों दामन फैला लो,
मेरी शेरावाली चली आ रही है,
पहाड़ों से डोली चली आ रही है,
डोली में मैया चली आ रही है,
ओ दुनियां वालों दामन फैला लो,
मेरी शेरावाली चली आ रही है,
मेरी शेरांवाली चली आ रही है।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
नवरात्रि भजन▹ओ दुनिया वालों दामन फैला लो मेरी शेरावाली चली आ रही है | Mata Bhajan | Navratri Bhajan
भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
- मेरे छोटे इस घर में इक बै अईये मैया जी Mere Chhote Is Ghar Me
- आज मैया का कीर्तन हमारे अँगना Aaj Maiya Ka Kirtan
- माँ तुझसे जुदा होके मर जायेंगे Maa Tujhse Juda Hoke
- नंगे नंगे पैर मैं तो आऊँ शेरावालिये Nange Nange Pair
- माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल करूँ मैं विनती Maa Main Khada Dware Pe
O Duniya Valon Daman Phaila Lo,
Meri Sheravali Chali a Rahi Hai,
Pahadon Se Doli Chali a Rahi Hai,
Doli Mein Maiya Chali a Rahi Hai,
O Duniya Walo Daaman Faila Lo
Meri Sheravali Chali a Rahi Hai,
Meri Sherawali Chali a Rahi Hai.
■ Title ▹O Duniya Walo Daman Faila Lo Meri Sherawali Chali Aa Rahi Hai
■ Artist ▹Komal Bhardwaj
■ Singer ▹ Sheela Kalson
■ Music ▹ Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composer ▹ Traditional
■ Editing ▹KV Sain
■ Label ▹Fine Digital Video
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
