नंगे नंगे पैर मैं तो आऊँ शेरावालिये

नंगे नंगे पैर मैं तो आऊँ शेरावालिये

नंगे नंगे पैर मैं तो आऊँ शेरावालिये,
आके चरणों में शीश झुकाऊं शेरावालिये,
मुझपे भी बरसाओ कृपा मेहरोवालिये,
नंगे नंगे पैर मैं तो आऊँ शेरावालिये,
आके चरणों में शीश झुकाऊं शेरावालिए।

श्रृंगार मेरी मैया का मैं तो संग लाया हूँ,
हलवा पूरी का प्रसाद जो तुझे पसंद मैं लाया हूँ,
बिगड़ी तुम सबकी आप बनाओ ज्योतवालिये,
नंगे नंगे पैर मैं तो आऊँ शेरावालिये,
आके चरणों में शीश झुकाऊं शेरावालिए,
जय माता दी जय माता दी
सरे बोलो जय माता दी।

पहाड़ो वाली मैया तेरा भवन प्यारा है
जागे भाग उसके जो तेरे द्वारे आया है
अष्ट भुज रूप अपना दिखाओ शेरावालिये
नंगे नंगे पैर मैं तो आऊँ शेरावालिये,
आके चरणों में शीश झुकाऊं शेरावालिए।

नंगे नंगे पैर मैं तो आऊँ शेरावालिये,
आके चरणों में शीश झुकाऊं शेरावालिये,
मुझपे भी बरसाओ कृपा मेहरोवालिये,
नंगे नंगे पैर मैं तो आऊँ शेरावालिये,
आके चरणों में शीश झुकाऊं शेरावालिए।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


नंगे नंगे पैर मैं तो आऊं शेरावालिये | Nange nage Pair | Mata Sherowali Bhajan | VK Bob | Full HD

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Nange Nange Pair Main To aun Sheravaliye,
ake Charanon Mein Shish Jhukaun Sheravaliye,
Mujhape Bhi Barasao Krpa Meharovaliye,
Nange Nange Pair Main To aun Sheravaliye,
ake Charanon Mein Shish Jhukaun Sheravalie.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post