जपते चलो श्री राम जी की माला जपते चलो

जपते चलो श्री राम जी की माला जपते चलो

जपते चलो, जपते चलो,
श्री राम जी की माला जपते चलो।
जपते चलो, जपते चलो,
श्री राम जी की माला जपते चलो।

तेरी महिमा अहिल्या ने गाई,
तेरी महिमा अहिल्या ने गाई,
शीला से नार बनाई,
शीला से नार बनाई।
तूने भव से पार लगाई।
प्रभु का नाम जपते चलो,
जपते चलो जपते चलो।

तेरी महिमा शबरी ने गाई,
तेरी महिमा शबरी ने गाई,
जुठे बेर टोकरी लाई
जुठे बेर टोकरी लाई
ज्योति से ज्योत जलाई,
प्रभु का नाम जपते चलो,
जपते चलो जपते चलो।

तेरी महिमा हनुमत ने गाई,
तेरी महिमा हनुमत ने गाई,
सब देते प्रभु को बधाई,
सब देते प्रभु को बधाई,
तूने सीना फाड़ दिखाया,
प्रभु का नाम जपते चलो,
जपते चलो जपते चलो।

तेरी महिमा विभीषण ने गाई,
तेरी महिमा विभीषण ने गाई,
लंका में कुटिया बनाई,
लंका में कुटिया बनाई,
लंका का राज दिलाया,
प्रभु का नाम जपते चलो,
जपते चलो जपते चलो।

तेरी महिमा भरत ने गाई,
तेरी महिमा भरत ने गाई,
भाई से प्रीत निभाई,
भाई से प्रीत निभाई,
भाई को गले लगाया,
प्रभु का नाम जपते चलो,
जपते चलो जपते चलो।

प्रभु का नाम जपते चलो,
जपते चलो जपते चलो,
श्री राम जी का नाम जपते चलो।

भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)


रामस्पेशल जपते रहो श्री राम जी की माया जपते रहो|रामजी का बहुत ही सुंदर भजन । RAM BHAJAN | BY SD

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post