शबरी निहारे रास्ता आएंगे राम जी भजन
शबरी निहारे रास्ता आएंगे राम जी भजन
शबरी निहारे रास्ता,आयेंगे राम जी,
मेरा धन्य जीवन,
बनायेंगे राम जी,
शबरी निहारे रास्ता,
आयेंगे राम जी।
आँखों से रोज अपने,
राहें निहारती,
आँखों से रोज अपने,
राहें निहारती,
एक काँटा लगे ना कोई भी,
कोमल है राम जी,
शबरी निहारे रास्ता,
आयेंगे राम जी,
मेरा धन्य जीवन,
बनायेंगे राम जी,
शबरी निहारे रास्ता,
आयेंगे राम जी।
कलियाँ में बेर बागों से,
चुन चुन के ला रही,
कलियाँ में बेर बागो से,
चुन चुन के ला रही,
खट्टे हो चाहे मीठे हों,
खायेंगे राम जी,
शबरी निहारे रास्ता,
आयेंगे राम जी,
मेरा धन्य जीवन,
बनायेंगे राम जी,
शबरी निहारे रास्ता,
आयेंगे राम जी।
आए जब श्री राम जी,
चरणों में गिर पड़ी,
आए जब श्री राम जी,
चरणों में गिर पड़ी,
अश्कों से धो रही है,
राम के पाँव जी,
शबरी निहारे रास्ता,
आयेंगे राम जी,
मेरा धन्य जीवन,
बनायेंगे राम जी,
शबरी निहारे रास्ता,
आयेंगे राम जी।
शबरी निहारे रास्ता,
आयेंगे राम जी,
मेरा धन्य जीवन,
बनायेंगे राम जी,
शबरी निहारे रास्ता,
आयेंगे राम जी।
भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)
SHABRI NIHARE RASTA BY PITHADHISHVAR SHREE VIKASDAS JI MAHARAJ
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.