तू ही आस मेरी तू विश्वास है भजन भजन लिरिक्स Tu Hi Aas Meri Lyrics

तू ही आस मेरी तू विश्वास है भजन भजन लिरिक्स Tu Hi Aas Meri Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan

तू ही आस मेरी, तू विश्वास है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है,
तू ही आस मेरी, तू विश्वास है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।

हारे का तू बनता है,
बाबा सहारा, बाबा सहारा,
मुझको अपना ले,
मैं नसीबो का मारा,
मैं नसीबो का मारा,
मन में मेरे ये, बड़ी आस है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।

खाटू में है धाम तेरा,
बड़ा ही निराला,
जिसको दुनिया ठुकराए,
तूने संभाला, तुने संभाला,
देखता हमेशा ही, तू साथ है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।

नयनों में बसा है बाबा,
रूप सुहाना, रूप सुहाना,
चरणों में तेरे हैं,
मेरा ठिकाना, मेरा ठिकाना,
सांसों में मेरे, तेरा वास है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।

मेरे साथ तू खड़ा है,
क्या चाहिए, क्या चाहिए,
दुनियां की ये दौलत,
ना चाहिए, दौलत ना चाहिए,
अनमोल रत्न, मेरे पास है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।

तू ही आस मेरी, तू विश्वास है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



दर्शन की बाबा मुझे प्यास है | Darshan Ki Baba Muje Pyaas Hai | Khatu Shyam Popular Bhajan 2022

आपने भजन " दर्शन की बाबा मुझे प्यास है | Darshan Ki Baba Muje Pyaas Hai | Khatu Shyam Popular Bhajan 2022 " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. प्रसिद्ध श्री कृष्ण भजन Shri Krishna Bhajan भजन जिसका टाइटल तू ही आस मेरी तू विश्वास है भजन भजन लिरिक्स Tu Hi Aas Meri Lyrics है के लिरिक्स/बोल यहाँ दिए गए हैं। इस भजन के गायक Khatu Shyam Ji Bhajan हैं और लेखक Khatu Shyam Ji Bhajan हैं। आशा है यह भजन आपको अवश्य ही पसंद आएगा।

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-

यह भी देखें You May Also Like

 
Tu Hi as Meri, Tu Vishvas Hai,
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai,
Tu Hi as Meri, Tu Vishvas Hai,
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai.

Hare Ka Tu Banata Hai,
Baba Sahara, Baba Sahara,
Mujhako Apana Le,
Main Nasibo Ka Mara,
Main Nasibo Ka Mara,
Man Mein Mere Ye, Badi as Hai,
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai.

Khatu Mein Hai Dham Tera,
Bada Hi Nirala,
Jisako Duniya Thukarae,
Tune Sambhala, Tune Sambhala,
Dekhata Hamesha Hi, Tu Sath Hai,
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai.

Nayanon Mein Basa Hai Baba,
Rup Suhana, Rup Suhana,
Charanon Mein Tere Hain,
Mera Thikana, Mera Thikana,
Sanson Mein Mere, Tera Vas Hai,
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai.

Mere Sath Tu Khada Hai,
Kya Chahie, Kya Chahie,
Duniyan Ki Ye Daulat,
Na Chahie, Daulat Na Chahie,
Anamol Ratn, Mere Pas Hai,
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai.

Tu Hi as Meri, Tu Vishvas Hai,
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai,
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai.

एक टिप्पणी भेजें