तू ही आस मेरी तू विश्वास है भजन भजन
तू ही आस मेरी तू विश्वास है भजन भजन
तू ही आस मेरी, तू विश्वास है,दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है,
तू ही आस मेरी, तू विश्वास है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।
हारे का तू बनता है,
बाबा सहारा, बाबा सहारा,
मुझको अपना ले,
मैं नसीबो का मारा,
मैं नसीबो का मारा,
मन में मेरे ये, बड़ी आस है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।
खाटू में है धाम तेरा,
बड़ा ही निराला,
जिसको दुनिया ठुकराए,
तूने संभाला, तुने संभाला,
देखता हमेशा ही, तू साथ है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।
नयनों में बसा है बाबा,
रूप सुहाना, रूप सुहाना,
चरणों में तेरे हैं,
मेरा ठिकाना, मेरा ठिकाना,
सांसों में मेरे, तेरा वास है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।
मेरे साथ तू खड़ा है,
क्या चाहिए, क्या चाहिए,
दुनियां की ये दौलत,
ना चाहिए, दौलत ना चाहिए,
अनमोल रत्न, मेरे पास है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।
तू ही आस मेरी, तू विश्वास है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है,
दर्शन की बाबा, मुझे प्यास है।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
दर्शन की बाबा मुझे प्यास है | Darshan Ki Baba Muje Pyaas Hai | Khatu Shyam Popular Bhajan 2022
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
- थारी मोरछड़ी लहराओ जी भजन Thari Morchhadi Laharao Ji
- मिलता नसीबों से दर ये तुम्हारा है Milata Nasibon Se
- जय जय श्याम मेरो श्याम Jay Jay Shyam Mero Shyam
Tu Hi as Meri, Tu Vishvas Hai,
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai,
Tu Hi as Meri, Tu Vishvas Hai,
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai.
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai,
Tu Hi as Meri, Tu Vishvas Hai,
Darshan Ki Baba, Mujhe Pyas Hai.