तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो प्रार्थना भजन
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो।
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो नैया, तुम ही खिवैया,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बन्धु सखा तुम्ही हो।
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं,
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ,
दया की दृष्टि, सदा ही रखना,
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो।
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो।
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो।
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो नैया, तुम ही खिवैया,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बन्धु सखा तुम्ही हो।
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं,
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ,
दया की दृष्टि, सदा ही रखना,
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो।
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो।
भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो | प्रार्थना | Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho | Master Rana Prayer
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Song : Tumhi Mata Pita Thumhi Ho
Album : Ram Rati Le
Singer : Master Rana
Music: Appu
Label : Soor Mandir
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
